Friday 2 January 2015

Ratan Tata Success Secrets





रतन टाटा आज ऐसे मुकाम पर हैं जहा हर कोई पहुंचना चाहता है. परन्तु किसी को जीवन मै कई मोके मिलते हैं तो किसी को नहीं।

कई लोग हमें समझते हैं की अगर Success बनाना है तो हमेशा Success व्यक्ति की तरह चलो.  But रतन टाटा का तो नजरिया ही और है. उनका कहना है कि. हर आदमी मे अपने गुण और विशेस्ता होती है. उसे सही Time पर अपने अच्छे गुणो की पहचान करनी चाइये और आगे बढ़ना चाहिए।


(1) Life मै कई लोग होते हैं जो बस दूसरों की नक़ल करके आगे बढ़ना चाहते हैं, शायद उनमे से हम भी एक हों. But दुसरो की नक़ल करके बस कुछ समय के लिए ही हम आगे बढ़ सकते हैं  But बहुत ज्यादा  आगे नहीं जा सकते।

(2)  Dream वही होते हैं जो खुली आँखों से देखे जाए. दूसरे सफल व्यक्तियों से हमें Lesion लेना  चाहिए कि अगर वो Success हो sakta है तो हम क्यों नही.


(3)   हर कोई कहता है की मै भी तो उतनी ही मेहनत करता हूँ जितनी की वो करता है. But पता नहीं वो Success है और मै नहीं। क्यों??
इन सब के लिए बस Hard Work करने का अपना अपना तरीका जिम्मेदार है. इसलिए हमें अपने मेहनत करने के तरीके मै  समय समय पर सुधार लाना बहुत जरुरी  है.

(4) कोई भी काम करो तो उसे Time से पूरा करो. और काम भी वो करो जिसमे तुम्हे Interest हो.


(5) पेड काटने से पहले कुल्हाड़ी की धार को जरूर देख लेना चाहिए. अगर 8 Hours मै पेड काटना हो तो 6 Hours धार तेज करने मै लगाने पर सफलता प्राप्त करने के संकेत जादा  हो जाते हैं.


We just start our new blog. If you found any mistake please let us know. We will fix it as soon as possible.

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें - Happy New Year 2015


आप सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें. हम आशा करते हैं कि Year 2015 आपके जीवन मै ढेर सारी खुशियां लाये।  2015 सफलता और खुशियों भरा हो.